dahi lassi recipe in hindi

बेहद सेहतमंद होता है स्वाद से भरपूर दही की लस्सी, बनाये ऐसे।

एक गहरे बर्तन या पतीले में 2 कप दही लें। उसमें 3 टेबलस्पून चीनी डालें।

इसे हैंड बीटर या मथनी से मुलायम होने तक फेंट लें। इसमें 1/2 कप दूध डालें।

चीनी पूरी तरह घुलने तक और इसके उपर की सतह पर झागदार परत आने तक फिर से फेंट लें।

स्वादिष्ट लस्सी परोसने के लिए तैयार है, 2 अलग-अलग ग्लास में लस्सी कि समान मात्रा को निकाल लें।

ऊपर से बर्फ के क्यूब्स, मलाई, गुलाब जल और कटे हुए मिक्स मेवों से गार्निश करें और ठंडी लस्सी पिए।