Hello Friends
नमस्कार दोस्तों मैं राज कुमार देशी, पश्चिम बंगाल भारत का रहने वाला हूं और ये है cookmantra.com का about us page और आप सभी का यहां पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हुं।
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक है एवं मैं आप सभी के लिए विविध प्रकार के चयनित मांसाहारी एवं शाकाहारी व्यंजनों को सम्मिलित स्वादिष्ट नाश्ता,स्नैक्स, नूडल्स,सूप, लंच और डिनर व्यंजन एवं अत्यंत मोहक मीठे व्यंजन एवं शेक,जूस,अचार और चटनी बनाने की विधि से संबंधित सभी जानकारी शेयर करने में आनंद आता है।
इस Blog के जरिये आप सभी बहुत ही सिंपल तरीके से स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते है और नये-नये स्वाद का मजा चख सकते है।
CookMantra एक हिंन्दी ब्लॉग है जिसे 2023 june में को बनाया गया इसका मुख्य उद्देश्य ही घर पर बहुत सिंपल तरीके सेेे भारतीय प्रणाली के हेल्दी और स्वादिष्ट व्यंजन के रोचक एवं नवीन संयोजन, कल्पनाशील विशेष सुझाव एवं पूर्ण जानकारी देना है। जिस से व्यंजन का स्वाद विशिष्ट होगा।
हमने हिंदी भाषा चुना क्योंकि बहुत से लोग हिंदी में आर्टिकल पढ़ना बहुत पसंद करते हैं और इसके साथ ही हेल्दी और स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत करने की पूर्ण जानकारी यहां पर मिलेगा जिससे व्यंजन का स्वाद विशिष्ट होया है। तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
अगर आपको यहां दी गई जानकारियों से कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस ब्लॉग
cookmantra.com को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।
Facebook – cookmantra.india
अगर आपके पास किसी भी तरह का सवाल यह सुझाव है आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें cookmantra.india@gmail.com पर लिख सकते हैं। धन्यवाद