एकदम सही बिरयानी बनाना है, तो घर पर बनाएं इसका मसाला, जाने रेसिपी।
सभी साबुत मसालों को अच्छे से साफ करें और एक प्लेट पर जमा करें।
01
एक नॉन स्टिक पैन में कश्मीरी लाल मिर्च, तेजपत्ता और जावित्री डाले।
02
इन्हें कुरकुरा होने तक भुनें और निकल कर एक तरफ रख दें।
03
हल्दी पाउडर और जायफल पाउडर को छोड़कर सभी साबुत मसालों को उसी पैन में डाले। इन्हें चलाते हुए धीमी आंच पर सुगंधित होने तक भुनें।
04
गैस को बंद कर दें, फिर हल्दी पाउडर और जायफल पाउडर डाले और अच्छे से मिक्स कर दें।
05
मसालों को पूरी तरह से ठंडा होने दें। जब ठंडा हो जाए एक मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें।
06
Read More About This Recipe
सुगंधित बिरयानी मसाला बनकर तैयार है। आवश्यकता अनुसार उपयोग करें।
COOKMANTRA
www.cookmantra.com
www.cookmantra.com
Read Full Recipe