Black Coffee recipe in hindi

औषधीय गुणों से भरपूर होता है ब्लैक कॉफी, घर पर बनाये ऐसे।

सबसे पहले 1 कप में चीनी, कॉफी पाउडर और 2 टीस्पून गुनगुना पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें।

इसे एक चम्मच की सहायता से चीनी गलने तक लगातार चलाते हुए फेंट लें।

मिश्रण जब पूरा स्मूद  हो जाएं तब इसे फेंटना बंद कर दें।

अब एक सॉस पैन में पानी डालकर पानी को उबालें।

उबलने के बाद इसे कॉफी वाले कप में थोड़ा ऊंचाई से डालें।

आपके ब्लैक कॉफी तैयार है, इसे तुरंत परोसें।