बेहतर है गर्मीयों में कोल्ड कॉफी आप घर में ही बनाये।
चॉकलेट सिरप बनाने के लिए थोड़ा सा दूध में चॉकलेट के 2 टुकड़े डालकर उबालें।
जब चॉकलेट पिघल जाये तो 1 छोटे चमच पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
1 छोटे कटोरे में 2 टेबलसपून गुनगुना पानी के साथ कॉफी पाउडर लें और अच्छे से मिक्स करें।
1 मिक्सर जार में दूध, चीनी, कॉफी-पानी मिश्रण और बर्फ के क्यूबस लें।
सभी सामग्रियों को मुलायम और झागदार होने तक पीस ले।
1 लंबा गिलास ले इसे थोड़ा सा झुकाइये और चॉकलेट सिरप को गिलास के किनारों में घुमाते हुए डालकर डिजाइन बनाये।
अब कोल्ड कॉफी गिलास में डालें और तुरंत परोसें।
read more about it