Falooda recipe in hindi

अगर गर्मीयों की दोपहर या रात को खाना खाने के बाद कुछ ठंडा खाना है, तो बनाये लाजबाव फालूदा।

एक लंबे गिलास में 2 टेबल स्पून गुलाब का शरबत और 2 टेबलस्पून भिगोए हुए सब्जा डाले।

इसके बाद 2 टेबलस्पून पका हुआ फालूदा सेव और 1 कप दूध डाले और अच्छे तरह से मिलाएं।

फिर 2 टेबलस्पून स्ट्रॉबेरी जेली और वनीला आइसक्रीम के 1 स्कूप डाले।

इसके बाद 1 टेबलस्पून टूटी फूटी, 1 टेबलस्पून गुलाब का शरबत के साथ गार्निश करें।

इसी तरह से एक गिलास और तैयार कर लें।

लाजबाव फालूदा परोसने के लिए तैयार है।

स्वादिष्ट फालूदा ठंडा परोसें और इसके आंनद उठाये।