अगर आप साधारण सी चाय पी के बोर हो गया तो बनाये लेमन टी।
लेमन टी यानी नींबू की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉस पैन में 2 कप पानी लें और मध्यम आंच पर गरम होने रख दें।
अब अदरक डालें, जब पानी उबलने लगे, उसमें चाय की पत्ती डालें और एक उबाल आने दें।
इसके बाद चीनी डालें और उबालने दे। फिर कूटा हुआ काली मिर्च डालें। गैस को बंद कर दें।
एक छ्लनी का उपयोग कर तुरंत छानें और चाय पत्तीयों को फेंक दें।
प्रत्येक कप में 1/2 टीस्पून नींबु का रस डालें। फिर चाय को डालें और लेमन टी को तुरंत परोसें।
read more about it