गर्मीयों में स्वादिष्ट आमरस बनाने का बेहद आसान तरीका।

सबसे पहले 30 मिनट के लिए आम को पानी में भिगोकर रख दें।

इसके बाद आम को सुखा लें और उन्हें छिलके छोटे टुकड़ों में काट लें।

एक मिक्सी के जार में आम के टुकड़े और चीनी डालकर स्मूद होने तक पीस लें।

इसमे ठंडा दूध डालें और फिर से 1-2 मिनट के लिए पीस लें।

सर्विग बाउल में निकालें और कटे हुए मेवे से सजाए।

स्वादिष्ट आमरस परोसने के लिए बनकर तैयार है।