Mango Falooda recipe in hindi

यदि आम से बना स्वादिष्ट पेय का आनंद चाहते है, तो घर पर ऐसे बनाये मैंगो फालूदा।

फालूदा बनाने के लिए जरूरी सभी सामग्री इकट्ठे कर लें।

दो गिलास लें, दोनों गिलास में 1 टेबलस्पून सब्जा के बीज और 2 टेबलस्पून आम की प्यूरी डाले।

उसके उपर 2 टेबलस्पून फालूदा सेव डाले और फिर से 1 टेबलस्पून सब्जा के बीज डाले।

इसके बाद उसके उपर दोनों गिलास में 2 टेबलस्पून आम की प्यूरी, 2 टेबलस्पून  आम के टुकड़े और 1/2 कप ठंडा दूध डाले।

फिर उसके उपर  मैंगो आइसक्रीम का 1 स्कूप डाले, आम के टुकड़े और सूखे मेवों से साजाएं।

 मैंगो फालूदा परोसने के लिए बनकर तैयार है, इसे तुरंत परोसें और आनंद उठाये।