दिवाली स्पेशल नमकीन रेसिपी – Diwali Namkeen Recipe in Hindi 

diwali-namkeen-recipe

हैलो फ्रेंड्स Cook Mantra में आप सभी का स्वागत है। आज हम इस लेख में बताएंगे दिवाली स्पेशल नमकीन रेसिपी Diwali Namkeen Recipe in Hindi के बारे में।

जैसा कि आप सभी जानते ही है हम स्वाद और सेहत से भरपूर रेसिपी के बारे में बताते है।

दीपावली के त्यौहार पर घर में पारंपरिक मीठे और नमकीन व्यंजन बनाए जाते है।

इस वर्ष दिवाली 31 अक्टूबर 2024 गुरूवार को मनाया जाएगा।

यह उन त्यौहारों में से एक है जिसका भारतीय हिन्दू समुदाय में बहुत ही महत्व है।

इस दिन धन, समृद्धि और प्रेम की देव-देवी गणेश-लक्ष्मी की पूजा बहुत श्रद्धा और भव्यता के साथ की जाती है।

यह साल का वह समय है जब ज्यादातर लोग अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ समय बिताते है।

ऐसे में मीठा खाते-खाते अगर बोर हो जाएं तो नमकीन ही मुंह का स्वाद बदलने के काम आता है।

घर में कोई मेहमान आए तो उसे सबसे पहले नमकीन फूड आइटम्स ही सर्व किए जाते है, जिससे वे उनके स्वाद का आनंद लें सके।

जिसे दुकानों से खरीदने की बजाए आप अपने घर में आसानी से बना सकते है।

हर घरों में कम से कम तीन से चार तरह के नमकीन इस त्यौहारों के लिए तैयार किया जाता है।

आप भी अगर नमकीन खाने का शौक रखते हैं तो इस दिवाली पर कुछ नमकीन फूड आइटम्स बनाएं।

तो आइए इस दिवाली के लिए कुछ खासतौर पर तैयार की जाने वाले नमकीन फूड आइटम्स की विधियां जानते है Diwali Namkeen Recipe in Hindi

1. आलू लच्छा नमकीन – Aloo Lachha Namkeen Recipe in Hindi 

aloo-lachha-namkeen-recipe

हैलो फ्रेंड्स Cook Mantra में आप सभी का स्वागत है। आज हम इस लेख में बताएंगे आलू लच्छा नमकीन Aloo Lachha Namkeen Recipe in Hindi के बारे में।

जैसा कि आप सभी जानते ही है हम स्वाद और सेहत से भरपूर रेसिपी के बारे में बताते है।

2. आलू भुजिया रेसिपी ( बनाने की विधि ) – Aloo Bhujia Recipe in Hindi 

aloo-bhujia-recipe

हैलो फ्रेंड्स Cook Mantra में आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते ही है हम स्वाद और सेहत से भरपूर रेसिपी के बारे में बताते है। ऐसे में आज हम इस लेख में बताएंगे आलू भुजिया रेसिपी Aloo Bhujia Recipe in Hindi के बारे में।

आलू हमारे खाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, चाहें सब्जी की बात हो या फिर स्नैक्स की ! 

3.  मसाला नमकीन बूंदी रेसिपी – Masala Boondi Recipe in Hindi 

masala-boondi-recipe

हैलो फ्रेंड्स Cook Mantra में आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते ही है हम स्वाद और सेहत से भरपूर रेसिपी के बारे में बताते है। ऐसे में आज हम इस लेख में बताएंगे मसाला नमकीन बूंदी Masala Boondi Recipe in Hindi के बारे में।

4.  मूंग दाल की नमकीन रेसिपी – Moong Dal Namkeen Recipe in Hindi 

moong-dal-namkeen-recipe

हैलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Moong Dal Namkeen Recipe in Hindi के बारे में।

मूंग दाल एक साबुत अनाज है, जोकि प्रोटीन से भरपूर होता है। 

5. नमकीन पोहा रेसिपी – Namkeen Poha Recipe in Hindi 

namkeen-poha-recipe

हैलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Namkeen Poha Recipe in Hindi के बारे में।

नमकीन (Diwali Namkeen) पोहा एक पारंपरिक मसालेदार स्नैक्स है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। 

6. तीखा गाठिया रेसिपी – Tikha Gathiya Recipe in Hindi 

tikha-gathiya-recipe

हेलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Tikha Gathiya Recipe in Hindi के बारे में।

तीखा गाठिया एक लोकप्रिय चाय के समय का स्नैक है, जो बेसन और नियमित मसालों के मिश्रण को डीप फ्राई करके बनाया जाता है।https://cookmantra.com/tikha-gathiya-recipe/

7.  बेसन सेव रेसिपी – Besan Sev Recipe in Hindi 

besan-sev-recipe

हेलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Besan Sev Recipe in Hindi के बारे में।

आमतौर पर बाजार मे अलग-अलग मसालों और चने के आटे यानी बेसन मिलाकर कई तरह के सेव नमकीन मिलता है।

8.  मठरी रेसिपी – Mathri Recipe in Hindi 

mathri-recipe

हेलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Mathri Recipe in Hindi के बारे में।

मठरी ( मेथी मठरी ) एक पारंपरिक उत्तर भारतीय मैदा / गेहूं के आटे और मेथी पत्तों से बना एक डीप फ्राईड स्नैक व्यंजन है।

9.  नमक पारे रेसिपी – Namak Pare Recipe in Hindi 

namak-pare-recipe

हेलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Namak Pare Recipe in Hindi के बारे में।

नमक पारे एक लोकप्रिय नमकीन नाश्ता है जो त्योहारों के दौरान खासतौर पे बनाया जाता है।

10.  चकली रेसिपी – Chakli Recipe in Hindi 

chakli-recipe

हेलो फ्रेंड आप सभी का Cook Mantra में स्वागत है। फ्रेंड आज हम इस लेख में बताएंगे Chakli Recipe in Hindi के बारे में।

चकली एक पारंपरिक भारतीय नमकीन नाश्ता है, जो देखने में गोल और स्वाद में कुरकुरा होता है।

Also Read

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *